जिले में अवैध कबाड़ के कार्य पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह काफी सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं समय-समय पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से कबाड़ से लोड की हुई गाड़ियों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर लगातार पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब जिले के बेहद संवेदनशील पुलिस अधीक्षक को मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी मिली की उर्दाना मैं वेलकम ढाबे के पास अवैध रूप से एक वाहन की कटिंग की जा रही है जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक नहीं इस मामले को संज्ञान में लिया और पुलिस की टीम वेलकम ढाबे की ओर रवाना की पुलिस की टीम ने मौके पर आया कि एक हाइड्रा एवं कटिंग कर रही वाहन को लोड करने के लिए एक 12 चक्का ट्रक के साथ कटिंग में हो उपयोग होने वाले दो कमर्शियल सिलेंडर गैस कटर एवं 22 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कटिंग की हुई गाड़ियों के कबाड़ पुलिस ने बरामद किए हैं ।बताना चाहेंगे कि जब पुलिस की टीम वेलकम ढाबे के पास पहुंची तो अवैध कटिंग में लगे हुए सारे लोग वहां से उल्टे पांव भाग खड़े हुए, आज की कार्यवाही के बाद कबाड़ीयों में हड़कंप मचा हुआ है, गुपचुप तरीकों से वाहनों को कटिंग काटने का सिलसिला कब से जारी है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा बहरहाल पुलिस ने एक हाइड्रा जिस पर की सत्कार क्रेन लिखा हुआ है, और मोबाइल नंबर भी बकायदा अंकित है, और एक 12 चक्का वाहन जिस पर की वाहन मालिक का नाम सत्येंद्र विश्वकर्मा और उनका भी मोबाइल नंबर लिखा हुआ है सहित कटिंग की हुई गाड़ियों के कबाड़ ओर कटिंग के लिये उपयोग में आने वाले उपकरण को जप्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।