रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा के नेतृत्व में तहसीलदार सीमा पात्रे, नयाब तहसीलदार श्रुति शर्मा और विक्रांत राठौर एवं सीपीएम राकेश वर्मा की टीम ने रायगढ़ शहर में शासन के दिए हुए समय अवधि के पश्चात दुकान खुला पाए जाने पर करीब दर्जनों दुकान में चालानी कार्यवाही की गई साथ ही साथ अगर दोबारा ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके प्रतिष्ठान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा ।
कल रात कुल ₹45000 का चालान दर्जनों दुकान से काटा गया जिसमें की किलकारी बेबी केयर सत्तीगुड़ी चौक ₹5000, मोबाइल पॉइंट सत्तीगुड़ी चौक ₹500, नितेश मेडिकल गांधी चौक ₹500, बेकर्स मैजिक स्टेशन चौक ₹2000 ओम मोबाइल शॉप मलधक्का रोड ₹1000, पूजा प्रोविजन ₹5000, राहुल किराना केलो विहार ₹5000, मिनेश अग्रवाल किराना गौरी शंकर मंदिर रोड ₹5000, श्रीनाथ आइसक्रीम ₹500, सेल स्पॉट मोबाइल ₹5000, श्रृंगार तेलकॉम ₹5000, मेलोडिका ₹500, अनुपम इलेक्ट्रॉनिक ₹5000 एवं शशि जनरल स्टोर ₹5000 का चालान काटा गया कुल मिलाकर ₹45000 का चालान काटा गया ।
एसडीएम उर्वशा ने बताया कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी उन्होंने लोगों से अपील की है कि शासन के गाइडलाइंस का पालन करें जिससे कि कोरोना के इस दूसरी लहर पर हम जीत पा सके, और यह कड़ाई आम जनता की भलाई के लिए की जा रही है।