जन_आकांक्षाओं_में_खरे_उतरते_जनता_के_नायक
जनहित_के_लिए_अपनी_हीसरकार_से_लड़ने_वाला
आजाद भारत मे व छग गठन के बाद रायगढ विधान सभा मे कांग्रेस से स्वर्गीय मोदी स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल कांग्रेस से कृष्ण कुमार गुप्ता भाजपा से विजय अग्रवाल स्वर्गीय रोशन अग्रवाल व कांग्रेस से प्रकाश नायक के पिता डॉ शक्राजीत नायक विधायक रहे l 2018 के दिलचस्प विधान सभा चुनाव के दौरान प्रकाश नायक ने भाजपा से अपने पिता की हार का बदला लिया और जनता के नायक बने l दो बरस के सफर के दौरान निगम चुनाव में पार्टी के महापौर व सभापति की जीत में उनकी सटीक रणनीति ने राजनैतिक विरोधियो को चौकाया वही संगठन में योग्य काबिल लोगो की ताजपोशी करवा कर इस युवा विधायक ने यह स्थापित कर दिया कि वे काँग्रेस को जड़ो से मजबूत करने की कोशिशों में जी जान से जुटे है l
प्रकाश जिले में गुटबाजी की खाई को पाटने में सफल भी हुए जनता के हक के लिए अपनी ही सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत ने यह प्रमाणित कर दिया कि जनता को अंधेरों कोठरी की समस्याओं से निकालने का सामर्थ्य प्रकाश के अलावा दूजे किसी के लिए सम्भव नही है l प्रकाश के कार्य उसका स्वयं सिद्ध परिचय है l विधान सभा चुनाव जीतने के पहले वे तीन बार जिला पंचायत का चुनाव जीत चुके l प्रकाश पूरे छग में सर्वाधिक वोट से जीत दर्ज करने वाले जिला पंचायत सदस्य रहे l पिता की राजनैतिक विरासत को संभालने वाले प्रकाश अल्प समय मे ही जिले के कद्दावर नेता बन गए l ऐसा योद्धा जो अपनी सधी हुई रणनीति की वजह से शूरमाओं पर भारी पड़ रहा l धुंआधार दौरे आम जनता से निरन्तर संवाद व मिलनसारिता ने प्रकाश को सचमुच जनता का नायक ही बना दिया l उनके करिश्माई नेतृत्व का कमाल रहा कि पहली बार उनके छोटे भाई कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए l न थकने वाले….न रुकने वाले…प्रकाश नायक जीत के बाद निरन्तर जन सम्पर्क के जरिये वादो को पूरा करने पूरे शिद्दत से जुटे है l सरिया को तहसील बनवाकर बहु प्रतिक्षित मांग पूरी की वही विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाने से लेकर महाविद्यालय निर्माण कोतरा रोड ओवर ब्रिज के कार्य की शुरुवात संजय मार्केट के कायाकल्प
गरीब जरूरत मन्दो के ईलाज ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युतीकरण का जाल समेत क्षेत्र के मुद्दों समस्याओ को मजबूती से विधान सभा में उठाना,शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुल पुलिया का निर्माण खेलो को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण जैसे ढेरो कार्यो की लंबी सूची है l जनता के मध्य पार्टी की उजली छवि स्थापित करने में वे कामयाब हुए है l