जिंदल की वादाखिलाफी
रायगढ़ जिले में संचालित जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटिड की उपलब्धि विश्वविख्यात है,रायगढ़ जिले में स्थापित उद्योग जिस जगह से देश विदेश में नाम कर रहा है उसी जगह के जमीन दाता को भूल गया है,उद्योगिक नीतियों को दरकिनार कर JSPL रायगढ़ के किसानों की जमीन अधिग्रहण के एक लगभग दशक बाद भी भू प्रभावितो को नौकरी देना तो भूल ही गया है साथ ही साथ अपने हक की मांग करने वाले ग्रामीणों को उद्योग प्रबन्धन के आलाधिकारी खरी खोटी सुनाने से भी बाज़ नही आ रहे है,जेएसपीएल के अधिकारियों के इसी दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर मंगलवार को ग्रामीण युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे।जंहा उन्होंने बताया कि जेएसपीएल की वादाखिलाफी के वरोध में जब धनागर के युवा धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहे थे तब जिला प्रशासन की पहल से ग्रामीणों व जेएसपीएल के साथ प्रशासनिक अधिकारीयो की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी तब जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने मध्यस्थता कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही थी,जिंदल प्रबन्धन ने मार्च महीने से भू प्रभावितो को नौकरी देने सहमति दी थी परंतु अब जब ग्रामीण जेएसपीएल के दफ्तर जाते है तो उनके साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किआ जाता है जिससे छुब्ध होकर उन्होंने एसडीएम युगल किशोर उर्वशा से शिकायत की है।
शिकायत मिलते ही एसडीएम ने जेएसपीएल के अधिकारियों को फोन कर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद जिंदल उद्योग प्रबन्धन ने जल्द ही एक सप्ताह के भीतर सभी भू विस्थापितों को नौकरी देने का आस्वासन दिया है, भू प्रभावित ग्रामीणों में से 5 पांच लोंगो को एक साथ जेएसपीएल में काम मिलेगा इस बात का आस्वासन मिलने के बाद अब ग्रामीण कुछ राहत महसूस कर रहे है।
सुनिए क्या कहते है बेरोजगार युवा
सुनिए क्या कहते है एसडीएम