रायगढ़ से लगे ग्राम पंचायत बिंजकोट और एकताल के सैकड़ों ग्रामीण लगभग 15 वर्षों से काफी परेशान थे क्योंकि उनको अपने धान को बेचने के लिए ग्राम केशला की धान मंडी जाना पड़ता था जिसके कारण सैकड़ों किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था और साथ ही साथ उन्हें उड़ीसा की सीमा का बॉर्डर पार करके जाना पड़ता था जिस कारण से बॉर्डर में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसी के मद्देनजर वहां के सैकड़ों किसानों ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक से मिलकर गुहार लगाई थी कि धान मंडी को उनके ग्राम बिंजकोट या एक ताल में खोला जाए जिससे कि सैकड़ों किसानों को तकलीफ ना हो इसी के मद्देनजर रायगढ़ के संवेदनशील विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर किसानों की समस्या से अवगत कराया जिस पर राज्य सरकार ने धान मंडी को बिंजकोट में खोलने का निर्णय लिया।
इस निर्णय से किसानों के चहरे के खुशिया लौट आई अब सैकड़ो किसान अपनी हजारों क्विंटल धान बिंजकोट मंडी में बेच पाएंगे।
इस निर्णय के लिए बिंजकोट ओर एकताल के सरपंच समेत सैकड़ो किसानों ने रायगढ विधायक प्रकाश नायक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिय्या।