रायगढ़ से लगे हुए रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर जोन का सबसे लंबा फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, जिसका निर्माण रायगढ़ की श्री इंडस्ट्रियल एजेंसीज द्वारा किया गया है।
रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन में चौथी लाइन का कार्य बड़ा जोर शोर से चल रहा है, जिसके कारण राबर्टसन रेलवे स्टेशन में बने पुराने फुट ओवर ब्रिज को तोड़कर बिलासपुर जोन का सबसे लंबा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए आज भिलाई से सबसे हेवी क्रेन को मंगवा कर इस कार्य को अंजाम दिया गया है, साथ ही साथ इस कार्य को पूरा करने के लिए आज 2 घंटे का ब्लॉक भी रेलवे द्वारा किया गया था, जिससे कि किसी प्रकार से कोई अवरोध उत्पन्न ना हो।
आज श्री इंडस्ट्रियल द्वारा नए पुल का निर्माण करवाने के पश्चात पुराने बने पुल को डिस्टीमैंटल किया गया, इस मौके पर रेलवे की ओर से चीफ इंजीनियर रेलवे (निर्माण) एवं एडीआरएम समेत भारी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, साथ ही साथ श्री इंडस्ट्रियल एजेंसीज के संचालक विकास अग्रवाल एवं सूरज शर्मा के कुशल नेतृत्व में इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया है। इनके समयावधि पर कार्य पूर्ण करने से रेलवे के अधिकारियों ने भी इनकी सराहना की है और आज के इस कार्य में सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगे थे रेलवे के अधिकारियों के मार्गदर्शन में राबर्टसन स्टेशन पर आज यह कार्य संपन्न हुआ।