व्यापारी बंधुओं की सामाजिक व व्यापारिक हित की रक्षा हमारी कटिबद्धता – सुशील रामदास
व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जनसम्पर्क के दौरान व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी सुशील ने कहा
एक फोन पर, आपके बीच रहेगी चेम्बर आॅफ काॅमर्स की सेवाएं
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने नगर के जुटमिल, ढ़ीमरापुर, अग्रसेन चैक, स्टेशन रोड, पुरानी हटरी, कोतरा रोड आदि स्थानों पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दोबारा जनसम्पर्क के दौरान व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त कराया कि मैं स्वयं एक व्यापारी होने के कारण यह जानता हूं कि व्यापारी बंधुओं की पीड़ा क्या होती है। उसके निराकरण के लिए प्रयास भी कैसे किए जाते हैं। चूंकि गत कई वर्षों से विभिन्न समाज सेवी संस्थानों से जुड़ कर नगर की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। व्यापार को बड़ा करना हर, व्यापारी का पहला कार्य है और उसको अपने अगली पीढ़ी को सौपना उसकी प्राथमिक दायित्व है। ताकि वह खाली होकर अपना पूरा समय सामाज को दे सके। एक महान दार्शनिक और अर्थशास्त्री अरस्तु ने कहा था कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज में रह कर ही जिन्दा रह सकता है। इस कड़ी को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं भी इसी शहर का बेटा हूं और मुझे जानने वाले लोग यह भी जानते हैं कि मैं जब किसी कार्य का जिम्मेदारी लेता हूं। तो किसी किमत पर उस कार्य को पूरा करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहता है। तो मुझे आप सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा दायित्व दिया जा रहा है। तो आपके सामाजिक और व्यापारिक सम्मान हमारा व्यक्तिगत दायित्व है। मैं यह सोचकर चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, कि आप सभी व्यापारी बंधुओं के सामाजिक और व्यापारिक सम्मान की रक्षा का दायित्व आपके द्वारा मेरे सर पर दिया जा रहा है। और मैं यह भी जानता हूं कि यह डगर आसान नहीं है। लेकिन मैं आप सभी को पूर्ण आश्वस्त करता हूं कि किसी भी किमत पर आप सभी के सामाजिक व व्यापारिक हितों की रक्षा करूंगा। मैं आप सभी व्यापारी बंधुओं को आश्वस्त करा रहा हूं कि चुनाव के बाद मेरा पहला कार्य संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव करना होगा। चेम्बर में युवा वर्ग को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिलाना होगा। साथ ही चेम्बर के विस्तार के लिए सदस्यता वृद्धि अभियान चलाकर चेम्बर को मजबूती प्रदान करने के साथ – साथ, आप सभी के दुःख – सुख में चेम्बर को शामिल करना, हमारी पहली प्राथमिकता होगी। यदि कोई व्यापारी बंधु कष्ट में है, तो वह अपनी समस्या हमारे फोन पर भी बता सकेगा, मैंने ऐसी व्यावस्था की रूप रेखा बना लिया है। व्यापारी बंधुओं की समस्याओं के निराकरण के लिए चेम्बर 24 घंटे आपके पहुंच में रहेगा। सामाजिक और व्यापारिक समस्या कैसी भी हो उसके निराकरण के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। इस धरती पर कौन ऐसी समस्या है जिसका निराकरण नहीं हो सकता। जनसम्पर्क के दौरान एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने एक सूर से कहा कि 17 मार्च को आप कलश छाप पर अपना मत देकर अपना सेवक चुन रहे हैं न कि अपना प्रतिनिधि। हमारा व्यापारी एकता पैनल, आप सभी के सामाजिक व व्यापारिक हितों के रक्षा हेतु पूर्णतः कटिबद्ध है।
जनसम्पर्क में नगर के दर्जनों गणमान्य लोग रहे उपस्थित
नगर के विभिन्न क्षेत्रों के जनसम्पर्क के दौरान प्रमुख रूप से बंटी सिंघानिया, बजरंग बी के, राकेश ए आर इस्पात, ओमी पी सी ओ, ऋषि वर्मा, हेमन्त मोदी, रवि इलेक्ट्रिक, विनोद नेहा, आनंद बंसल , राजेश गट्टू, बिक्की माधोराम, अनुप बंसल, संजय एन आर इस्पात, दीपक डोरा, अनिल लालटंकी, कमल सरिया, मुकेश भगवाती, अनुप रतेरिया, सतीश पहनावा, राजेश बब्बल, मनोज कम्यूनिकेशन, पवन शर्मा, राजकुमार गोड़म, राजेश पतंजली, उत्म जेव्लर्स, प्रदीप श्रृंगी, कमलेश रतेरिया, पुरूषोत्म साबुन, सतनाम बाधवा, अनिल गर्ग, कैलाश तुलसी, मनोज होन्डा, राजेश लक्ष्मी, शिव तायल, विक्की पुष्पक, पंकज गोयल, हितेश सोनालिया, विनोद बट्टीमार, पवन सोना चांदी, नरेन्द्र रतेरिया, सौरभ बट्टीमार, प्रतीक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, हर्षित मेहता, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल आकाश गोयल, सहज अग्रवाल, सहिल बंसल, आशीष अग्रवाल व आशीष मित्तल सहित नगर के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।