सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजू कसेर के निर्देश पर रायगढ जिले मे अवैध शराब तस्करी पर कडी कार्यवाही की जा रही है. रायगढ शहर के हण्डी चौक के पास उड़ीसा से शराब तस्करी कर बेचने की सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल और रमेश सिदार ने टीम बनाकर छापा मारा. आरोपी अनमोल गुप्ता पिता अश्वनी गुप्ता उम्र 28 वर्ष पता हण्डी चौक नावेल्टी दुकान के पास रायगढ के घर से 25 बोतल हण्टर बीयर, 25पाव मैक्डॉवल न.वन,8-8 पाव सिग्नेचर व्हीस्की -मैजिक मोमेंट वोद्का जप्त किये. टीम मे आरक्षक शिव वैष्णव, सुंदर प्रधान, जय तिर्की, जितेश नायक, श्रीकांत राठौर और प्रभुवन बघेल की सराहनीय भूमिका रही