सहकारिता विस्तार अधिकारी रामअवतार चौबे ने नौकरी लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी,
रामअवतार चौबे की अवैध उगाही से त्रस्त… समिति के कर्मचारी तथा संचालक मण्डल…
लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर के समिति में लिपिक के पद पर पदस्थ दर्शन लाल साव से सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ रामावतार चौबे ने दर्शन से कहा की सभी अधिकारियों से मेरा बहुत अच्छा संबंध है, उसके कहने पर दर्शन लाल साव ने विश्वास कर रूपये की व्यवस्था करके प्रह्लाद बेहरा वर्तमान समिति प्रबंधक लैलूंगा के समक्ष वर्ष 2018 माह अगस्त में प्रबंधक की नौकरी लगाने के नाम पर सवा लाख रुपये में से एक लाख रूपये एवं अलग से 25,000 (पच्चीस हजार रूपये) बिरमी देवी धर्मशाला लैलूंगा में गोपी भोय के समक्ष दिया गया है। इस प्रकार प्रबंधक की नौकरी नहीं लगने के कारण अपने आप को ठगा हुआ महसूस होने पर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रार्थी दर्शन लाल साव के द्वारा रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर उपरोक्त सहकारिता विस्तार अधिकारी जो कि लैलूंगा विकास खण्ड के धान खरीदी केंद्रों के लिए पदस्थ है। जिन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर सवा लाख रूपये तो ले लिया पर आज तक ना ही नौकरी मिली और ना ही रूपये वापस मिला। इसलिए धोखाधड़ी करने वाले रामअवतार चौबे के विरुद्ध जाँच कर उचित कार्यवाही करने हेतु दिनांक 25 मार्च 2021 को शिकायत दर्ज किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा जिला प्रशासन रायगढ़ तथा सहकारिता विभाग के द्वारा धोखाधड़ी के आरोपी रामअवतार चौबे के विरुद्ध कब तक संज्ञान लेकर जाँच एवं कारवाही किया जाता है। इसे तो वक्त की तय करेगा।
सुनिए क्या कहता है शिकायतकर्त्ता
देखिये धोखाधड़ी का आरोप लगने वाले अधिकारी कैसे कुछ नही बोल रहे