सुशील रामदास का प्रथम नगरागम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष “सुशील रामदास” का चुनाव जीतने के बाद प्रथम बार रायपुर से रायगढ़ कार द्वारा आगमन हो रहा है। वे सारंगढ़,बरमकेला,सरिया,पुसौर होते हुए संध्या 4 बजे नगर की सीमा में प्रवेश करेंगे कबीर चौक,सुभाष चौक,गांधी पुतला,स्टेशन चौक,सत्तीगुड़ी चौक,लक्ष्मीपुर, केवड़ाबाड़ी होते हुए अपने कार्यालय चांदनी चौक पहुंचेगे।
शुभचिंतको, व्यापारियों से निवेदन है कि वे अपने लाड़ले उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करें।