लॉकडाउन खुलने के पश्चात क्राइम के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है पुलिस ने भी पहले ही सभी को सतर्क किया था कि लॉकडाउन के बाद क्राइम में इजाफा हो सकता है रायगढ़ शहर में भी लगातार क्राइम ग्राफ बड़ा है ताजा मामला बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां जोमैटो की डिलीवरी ब्वॉय से अज्ञात चार युवकों ने चाकू बाजी करते हुए मोबाइल और नजदीक लूटपाट की है।
घटना बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर चौक के पास आशीर्वाद पुरम कॉलोनी की है जहां जोमैटो में कार्य करने वाला युवक सुशील देवांगन अपनी डिलीवरी देकर रात करीब 11:00 बजे वापस जा रहा था कि तभी चार अज्ञात युवकों ने आशीर्वाद पुरम कॉलोनी के पास उस युवक का रास्ता रोककर ना क्यों उससे मारपीट किया बल्कि उसके हाथों पर चाकू से भी कई वार किए और साथ ही उसके जेब में रखे सभी पैसों को भी लूट लिया गया जिसकी शिकायत जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने कोतवाली थाने में की है कोतवाली पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच में जुट गई है पुलिस का कहना यह है कि आरोपियों को पकड़कर जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
आशीर्वाद पुरम ढिमरापुर चौक कॉलोनी यह रायगढ़ शहर से थोड़ा आउटर इलाका हो जाता है और काफी सुनसान भी रहता है लगातार इस कॉलोनी के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगे रहता है निश्चित तौर पर कोतवाली पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए और रात को आवश्यक रूप से इधर गश्त करना चाहिए जिससे कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना हो और इस प्रकार की घटना की पुनरावृति भी ना हो।