सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने एक्शन मोड में प्रशासन व यातायात पुलिस,संयुक्त कलेक्टर एवं डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में परिवहन विभाग, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण, निरीक्षण पश्चात जॉइंट टीम तैयार की रिपोर्ट, होंगे कई सुधार कार्य.
जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए *वर्ष 2020* में चिन्हांकित किए गए दुर्घटनाजन्य( *ब्लैक स्पॉट* ) क्रमशः *छातामुड़ा चौक, काशीराम चौक, पटेलपाली, पतरापाली, ढिमरापुर चौक, जिंदल बैरियर* का आज *यातायात विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग* द्वारा *संयुक्त निरीक्षण* किया गया । इन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य हेतु टीम द्वारा ज्वाइन रिपोर्ट तैयार की गई है , इन कार्यों के होने पर यहां सड़क दुर्घटनाओं में कम आवेगी। संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ श्री सुमित अग्रवाल एवं यातायात के डीएसपी श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व वाली टीम द्वारा इन ब्लैक स्पॉट एरिया में रंबल स्ट्रीप, क्रास बेरियर, संकेतक, चेतावनी बोर्ड केट्स आईं, रोड मेकिंग व अन्य सुधारात्मक उपाय तथा उचित प्रकाश पर सहमति बनी है, जिस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया गया है। इन ब्लैक स्पॉट पर नीचे दर्शित निम्न सुधार कार्य किए जाने निर्णय लिया गया :-
*1 छातापुर चौक एवं काशीराम चौक :-* ट्रैफिक सिग्नल, केट आई, साइन बोर्ड एवं रिफ्लेक्टर जेबरा क्रॉसिंग बनाया जाएगा।
*2 पटेलपाली :-* मुख्य मार्ग में जुड़ने वाली सहायक मार्ग में रंबल स्ट्रिप ब्रेकर, वाहन चालन को प्रभावित करने वाले झाड़ियों की कटाई छटाई एवं साइन बोर्ड लगाया जाना।
*3 ढिमरापुर चौक:-* सड़क के गड्ढों के सुधार कार्य, पेचिंग वर्क, साइन बोर्ड लगाया जाना।
*4 पतरापाली:-* जिंदल पार्किंग के दोनों रोड में रंबल स्ट्रिप ब्रेकर हॉस्पिटल रोड में रंबल स्ट्रिप ब्रेकर एवं साइन बोर्ड लगाया जाना।
*5 जिंदल बैरियर:-* मार्ग की सोल्डर पैकिंग वर्क, झाड़ियों की कटाई-छटाई, सोल्डर क्रैश डिवाइडर एवं कॉन्वेक्स मिरर लगाया जाना।
संयुक्त निरीक्षण कार्यवाही में श्री सुमित अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी रायगढ़ श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़,श्री बी. एस. भदौरिया राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग रायगढ़,श्री के.पी.राठौर लोक निर्माण विभाग रायगढ़ एवं अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।